25 दिन तक अस्पताल में बीमारी से लड़ने वाले आगर विधायक मनोहर ऊंटवाल का गुरुवार सुबह निधन हाे गया। आगर से दो बार विधायक और शाजापुर-देवास संसदीय सीट से सांसद रहे ऊंटवाल आखिरी के तीनों कार्यकाल पूरे नहीं कर सके। लगातार सिर में दर्द होने के कारण परिजनाें ने उन्हें 6 जनवरी को इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां जब ऑपरेशन के बाद भी उनकी हालत नहीं सुधरी ताे उन्हें एयर लिफ्ट कर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हाेंने इलाज के दाैरान अंतिम सांस ली। विधायक ऊंटवाल का शुक्रवार को आलोट में अंतिम संस्कार हुआ।
25 दिन से अस्पताल में चल रहा था इलाज, दिल्ली के मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस